वर्ष में कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करें नौजवान : डॉ जात्रा


एड्स के प्रति जागरुकता एवं रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर पुरस्कृत हुए रासेयो स्वयंसेवक


कोरबा, 18 जनवरी । राष्ट्रीय युवा सप्ताह के समापन अवसर पर रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर के मुख्य अतिथि रहे नोडल अधिकारी जिला एड्स नियंत्रण समिति व प्रभारी जिला सिकल सेल एनीमिया तथा टीबी डॉ जीएस जात्रा ने कहा कि जिला ब्लड बैंक को दान में मिलने वाले रक्त का सूक्ष्म परीक्षण और बीमारियों की स्क्रीनिंग की जाती है जो रक्तदाता को अनेक बीमारियों से बचाता है। अत: प्रत्येक युवक को साल में एक बार अवश्य रक्तदान करना चाहिए। एक स्वस्थ व्यक्ति के शरीर में 5 से 6 लीटर रक्त पाया जाता है। रक्तदाता से एक बार में 350 मिली रक्त निकाले जाते हैं जो 24 घंटे में पुन: शरीर में संचरित हो जाता है।


कार्यक्रम का प्रारंभ राजकीय गीत के सामूहिक गान तथा रासेयो जिला संगठक वायके तिवारी के स्वागत भाषण से हुआ। रेड रिबन क्लब के द्वारा एचआईवी एड्स जागरूकता तथा युवाओं को रक्तदान हेतु प्रोत्साहित करने के लिए विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन विविध अवसरों पर किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से डॉ जीएस जात्रा ने एचआईवी एड्स सिकलसेल एनीमिया, टीबी व कुष्ठ के रोकथाम, जांच व इससे बचने हेतु आवश्यक सावधानियों के बारे में स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया। मुख्य अतिथि डॉ जी एस जात्रा व महाविद्यालय समिति के सचिव सुरेंद्र लांबा का प्राचार्य व राष्ट्रीय सेवा योजना परिवार द्वारा शाल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना सलाहकार समिति के सदस्य टी व्ही नरसिम्हम, बृजेश तिवारी, कुणाल दास गुप्ता, डॉ सुनील तिवारी, आशुतोष शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन छात्रा कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रीति द्विवेदी व आभार ज्ञापन छात्र कार्यक्रम अधिकारी जीएम उपाध्याय ने किया। राष्ट्रीय युवा सप्ताह के आयोजन में एनएसएस जिला संगठक वायके तिवारी के नेतृत्व में शनिदेव खूंटे, जयप्रकाश पटेल, शाश्वत शर्मा, पायल यादव, स्वाति राठौर, अनिल पटेल, अभय कुमार, शनि राव जगताप, रेखा नेताम आदि स्वयंसेवकों का सक्रिय सहयोग रहा।

बाक्स
अधिकारों के बजाय कर्तव्यों की सीख लें विद्यार्थी: लांबा
कमला नेहरू महाविद्यालय समिति कोरबा के सचिव सुरेंद्र लांबा ने युवा शक्ति को देश की सबसे बड़ी ताकत मानते हुए रचनात्मक कार्यों के संपादन हेतु युवाओं का आवाहन किया। छात्र-छात्राएं अधिकारों के बजाय कर्तव्यों की सीख लेंगे तो देश मजबूत और महान बनेगा जिस तरह सैनिक सीमाओं पर डट कर देश की रक्षा करते हैं वैसे ही एनएसएस के स्वयंसेवक पूर्ण समर्पण के साथ समाज के बीच जाकर कार्य करते हैं इनका समर्पण व अनुशासन मन को आल्हादित करता है।
बाक्स
जब युवा उत्साह से सीखते हैं तो खुशी मिलती है: डॉ बोपापुरकर

कमला नेहरू महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं को गढ़ने का कार्य करता है। हमें बहुत खुशी होती है कि जब अपने उत्साह व जज्बे से हमारे युवा सीखते हैं, सिखाते हैं, उपलब्धियां प्राप्त कर देश व समाज की सेवा करते हुए राष्ट्र को मजबूत बनाते हैं। इस कार्यक्रम में रेड रिबन गतिविधियों का लिए स्वयंसेवक पुरस्कृत किए गए। प्रश्नोत्तरी में शमा परवीन प्रथम, ज्योति कर्ण द्वितीय, साजन जायसवाल तृतीय, पोस्टर स्पर्धा में प्रथम रूपा यादव, मनोरमा पंडित द्वितीय, रेखा नेताम तृतीय, रक्तदान जीवनदान पर भाषण में जयप्रकाश पटेल प्रथम, शास्वत शर्मा द्वितीय, शनि देव खूंटे तृतीय तथा रंगोली में रेखा नेताम प्रथम, वर्षा डनसेना द्वितीय तथा पायल यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को अतिथियों के द्वारा प्रशस्ति पत्र तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]