अम्बागढ़ चौकी ,18 जनवरी । छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड राजनांदगांव क्षेत्र द्वारा सुरक्षा उपायों को लेकर मोहला संभाग के अन्तर्गत चौकी वितरण केन्द्र में सुरक्षा सेमीनार एवं सेफ्टी परेड आयोजित की गई। इसमें लाइनकर्मियों को विद्युत व्यवस्था के मद्देनजर अपने-अपने फील्ड में सुरक्षित ढंग से कार्य करने के टिप्स दिए गए। इस आयोजन के तहत विद्युत कर्मियों को विद्युत सुरक्षा एवं दुर्घटना से बचाव के विभिन्न उपाय सुझाया गया। पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता एवं प्रभारी सुरक्षा अधिकारी (सेफ्टी ऑफिसर) रंजीत घोष द्वारा तकनीकी कर्मचारियों को प्रदाय किये गये सुरक्षा उपकरणों की जांच की गई एवं लाइनकर्मियों को बताया गया कि लाइन में कार्य करते समय कर्मियों को हमेशा अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए।
थोड़ी सी चूक या लापरवाही खतरनाक हो सकती है। कार्य करते समय सुरक्षा उपकरणों का उपयोग अवश्य करें। कंपनी के लिए आपकी सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए स्वयं तथा अपने साथी कर्मचारियों की सुरक्षा आपकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिये। चौकी वितरण केन्द्र में आयोजित इस सुरक्षा सेमीनार में अधिकारियों ने कहा सुरक्षा का मूलमंत्र है, कि एक सेफ्टी जोन बनाकर कार्य करें। विद्युत लाइनों पर कार्य करने के पूर्व विधिवत परमिट लेकर सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करते हुए एबी स्वीच को ओपन कर लाइन को डिस्चार्ज कर लें, और यह भी सुनिश्चित कर लें कि किसी अन्य उपकेन्द्र से इस लाईन पर विद्युत प्रदाय तो नहीं किया जा रहा है, यदि ऐसा है तो उसे दूसरे छोर से भी नो बैकफीड परमिट अवश्य लें तथा लाइन को बंद कराएं। मोबाइल के माध्यम से कदापि परमिट ना लें। समस्त तकनीकी कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरणों एवं उपायों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि विद्युत सुरक्षा के बुनियादी सिद्धांतों को समझकर और पालन करके ही विद्युतीय दुर्घटनाएं रोकी जा सकती हैं। विद्युत कनेक्शन में सहीं अर्थिंग बहुत महत्वपूर्ण है, ये बात सभी उपभोक्ताओं को बताएं और स्वयं भी इसकी जांच करें। सुरक्षा उपकरणों की नियमित तौर से जांच करें और खराब होने पर तत्काल बदलें। पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के अधिकारियों ने विद्युत कर्मियों से कहा कि अधिकारियों ने सुरक्षा उपकरण जैसे डिस्चार्ज राड, सेफटी बेल्ट, हेलमेट, टेस्टर, दस्तानों आदि के सुरक्षात्मक उपयोग के बारे में विस्तार से बताते हुए कर्मचारियों के द्वारा किस प्रकार इनका उपयोग करना है इनको प्रायोगिक तौर से दिखाया गया। इस दौरान तकनीकी कर्मचारियों द्वारा भी अपने सुरक्षा संबंधित अनुभव एवं कार्य के दौरान आने वाले परेशानियों को भी साझा किया गया। इस दौरान कनिष्ठ अभियंता भरतरी कुर्रे, एनके शुक्ला सहित चौकी उपसंभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।
[metaslider id="347522"]