मनीला ,18 जनवरी । साल 2021 में शांति का नोबेल पुरस्कार विजेता मारिया रसा को अदालत से बड़ी राहत मिली है। दरअसल, अदालत ने उन्हें कर चोरी के आरोप से मुक्त कर दिया है। वहीं फैसले के आने बाद मारिया रसा ने खुशी जताई और इसे न्याय की जीत बताया। बता दें कि मारिया रसा फिलीपींस की रहने वाली हैं और उन्हें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए उनके संघर्ष को लेकर 2021 का नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया था।
बता दें कि मारिया रेसा की समाचार वेबसाइट रैपर पर कर चोरी के गंभीर आरोप लगे थे। कर चोरी का आरोप राज्य की राजस्व एजेंसी ने लगाया था। राजस्व एजेंसी के मुताबित मारिया रेसा की समाचार वेबसाइट रैपर ने विदेशी निवेशकों को 2015 की डिपॉजिटरी रसीदों की बिक्री की आय को अपने कर रिटर्न से हटा दिया था, जो बाद में इसके लाइसेंस को रद्द करने के लिए प्रतिभूति नियामक का आधार बन गया। नोबेल विजेता मारिया रेसा ने फैसले के बाद इसे न्याय और सच्चाई की जीत बताते हुए कहा कि मेरा बरी होना सिर्फ रैपर के लिए नहीं है, यह हर फिलीपींस वासियों के लिए है, जिस पर कभी भी अन्यायपूर्ण आरोप लगाया गया है।
[metaslider id="347522"]