जगदलपुर,17 जनवरी । बस्तर के भाजपा जिला मंत्री की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। उनका शव घर से करीब दो किमी दूर सड़क किनारे पड़ा मिला । भाजपा नेता की हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलने पर एसडीओपी सहित पुलिस फोर्स मौके पर रवाना हो गए हैं। फिलहाल ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आ सकी है। मामला कोड़ेनार थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक चित्रकोट निवासी बुधराम कतराम स्थानीय भाजपा नेता और जिला मंत्री थे। वे सुबह करीब 5 बजे घर से टहलने के लिए निकले थे।
इसके बाद से उनका कुछ पता नहीं था। काफी देर तक जब घर नहीं लौटे तो परिजनों ने तलाश शुरू की। इस बीच बास्तानार के पास सड़क किनारे शव पड़े होने की जानकारी मिली। ग्रामीणों ने शव की पहचान बुधराम कतराम के तौर पर की है। आपको बता दें की बुधराम विधानसभा टिकट के लिए दावेदारी भी कर रहे थे। जानकारी मिलने पर भाजपा नेता, कांग्रेस विधायक राजमन बेंजाम सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी पहुंचे। शव के सिर पर चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं। इस पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
विधायक राजमन बेंजाम ने बताया कि सड़क पर जूते पड़े मिले हैं। उससे आधा किमी दूरी पर शव मिला है। ऐसे में आशंका है कि उनकी हत्या की गई है। जिसे हादसे का रूप देने का प्रयास किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले का अभी खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
[metaslider id="347522"]