VIDEO : जान जोखिम में डालकर स्कूल जाते हैं बच्चे, दशकों से है समस्या, देखें…

सरगुजा, 17 जनवरी। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में बांध में पुल नहीं बनने की वजह से स्कूली बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे है. वहीं जिन बच्चों में शिक्षा की ललक है। वह जान जोखिम में डालकर ट्यूब से बने नाव में बैठकर बांध पार कर स्कूल जा रहे हैं और शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. ग्रामीण पिछले दो दशक से विकास की बाट जोह रहे हैं, लेकिन अब तक इनकी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

दरअसल, सरगुजा जिला मुख्यालय अम्बिकापुर से 20 किलोमीटर दूरी पर रेवापुर गांव स्थित है, इसके आश्रित गांव लवाईडीह के बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर ट्यूब से बने नाव से बांध पार करते है, इसके बाद स्कूल तक पहुंचते है.इसे बच्चों के साथ हर वक्त खतरा मंडराता रहता है.कभी कभी बांध पार करते समय दुर्घटनाएं भी हो जाती है और दुर्घटनाओं में कई जान भी चली जाती है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]