चोर गिरोह का भांडाफोड़, 05 आरोपी गिरफ्तार,कब्जे से कपड़ा, राशन समान एवं पिकअप वाहन बरामद

कोरबा ,16 जनवरी I 07 जनवरी को प्रार्थी मनमोहन राठौर पिता रमेश कुमार राठौर उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम लोटनापारा उतरदा चौकी हरदीबाजार थाना कुसमुण्डा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 06 जनवरी को लगभग 01ः00 बजे से 03ः00 बजे के मध्य अज्ञात चोरों के द्वारा प्रार्थी के दुकान की गोदाम में रखा समान जिसमें स्कूल ड्रेस, गरम कपड़ा, रेडिमेड व होजियारी कपड़ा, किराना समान, हार्डवेयर का समान आदि को चोरी कर ले गये हैं,प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 11/2023 धारा 457, 380 भादवि. कायम कर हालात से पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रोबिनसन गुड़िया को अवगत कराकर मार्गदर्शन प्राप्त करने पर मार्गदर्शन प्रदान करते हुए आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया

प्रकरण की विवेचना के दौरान घटना स्थल के आसपास लगा सीसी टीवी कैमरा का फुटेज लेकर बारिकी से अवलोकन किया गया एवं घटना स्थल का टीडीआर व संदेहियों के मोबाईल का सीडीआर आदि का विष्लेषण करने पर उपरोक्त आरोपियों का लोकेषन ग्राम चिरौटी थाना सरगांव जिला मुंगेली का होना पाया गयाग्राम चिरौटी में आरोपियों व ग्रामीणों द्वारा पूर्व में भी पुलिस बल पर हमला कर आरोपियों को बचाने का प्रयास किया गया था, जिस पर मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर पुलिस अधीक्षक रोबिनसन गुड़िया के नेतृत्व में जिला कोरबा सायबर सेल टीम प्रभारी निरीक्षक मनीष नागर व सायबर सेल की टीम ,जिला की विशेष महिला टीम,चौकी हरदीबाजार स्टाफ एवं थाना सरगांव, थाना पथरिया का बल के साथ 15.01.2023 को ग्राम चिरौटी थाना सरगांव जिला मुंगेली में दबिश देकर आरोपीगण को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर दिनांक घटना को चोरी करना स्वीकार किये आरोपियों से चोरी गये मषरूका को बरामद कर जप्त किया गया है प्रकरण में आरोपी विजय पात्रे उर्फ पिंटू व अनुप जोषी दोनों निवासी ग्राम चिरौटी थाना सरगांव जिला मुंगेली फरार है जिनका पता तलाष किया जा रहा हैउपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]