CG CRIME : धान खरीदी केन्द्र कोरबी में चार लाख पांच हजार रूपये का फर्जीवाडा करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार

कोरबा/जांजगीर,16 जनवरी । धान खरीदी केन्द्र कोरबी में चार लाख पांच हजार रूपये का फर्जीवाडा करने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्तार करने में बलौदा पुलिस को सफलता मिली है। प्रकरण में फरार अन्य आरोपियों की पता तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 420, 409, 468, 471, 120बी,34 भादवि पंजीबद्ध किया है।


पुलिस ने बताया कि प्रार्थी मुकेश पाण्डेय शाखा प्रबंधक बलौदा द्वारा कार्यालय कलेक्ट्रेट एंव कार्यालय अनु. दण्डाअधिकारी (रा.) जांजगीर जिला जांजगीर चांपा की जाँच प्रतिवेदन एव नोडल अधिकारी सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. बिलासपुर नोडल कार्यालय जांजगीर के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराया की श्रीमती पूजा अग्रवाल, जितेन्द्र अग्रवाल एवं अन्य द्वारा धान खरीदी केन्द्र कोरबी में किसानो का फर्जी पंजीयन कर फर्जीवाडा कर 4,05000 रूपये रकम को निकालकर गबन एंव धोखाधडी किया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 420, 409, 468, 471, 120बी,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के आरोपी 01 श्रीमति पुजा अग्रवाल एवं 02 जितेन्द्र अग्रवाल को आज गिरफ्तार किया गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]