गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी एवं व्यवस्था हेतु विभागीय अधिकारियों को सौंपे दायित्व

बेमेतरा 16 जवनवरी I प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बेमेतरा जिले में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास एवं गरिमामय ढंग से मनाया जायेगा। कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने समारोह की तैयारी एवं व्यवस्था हेतु विभागीय अधिकरियों को दायित्व सौंप कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। जिला स्तरीय समारोह का आयोजन ऐतिहासिक बेसिक स्कूल मैदान बेमेतरा में होगा। शासन से प्राप्त निर्देशानुसार सभी विभाग प्रमुख अपने कार्यालय में प्रातः 07ः30 बजे के पूर्व ध्वजारोहण कार्य सम्पन्न कर प्रातः 9ः00 बजे तक बेसिक स्कूल मैदान बेमेतरा में उपस्थित होंगे। समारोह की तैयारी एवं व्यवस्था हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है।

गणतंत्र दिवस समारोह के सम्पूर्ण कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा को बनाया गया है। रक्षित निरीक्षक, जिला सेनानी एवं नगर सेना के अधिकारियों द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह में जिला रक्षित पुलिस बल, विशेष बल, होम गार्ड का परेड किया जायेगा, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग द्वारा विभिन्न विभागों व योजनाओं की चलित झांकियों का प्रदर्शन। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बेमेतरा, अनुविभागीय दण्डाधिकारी बेमेतरा एवं तहसीलदार बेमेतरा को समारोह स्थल पर प्रवेश की व्यवस्था, मुख्य द्वार एवं तीनों दिशाओं के प्रवेश द्वारों में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारियों की नियुक्तियां, आमंत्रित अतिथिगणों के प्रवेश की व्यवस्था, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बेमेतरा, अनुविभागीय अधिकारी (पु.) बेमेतरा, तहसीलदार बेमेतरा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी बेमेतरा को मुख्य मंच के दाई तथा बाईं ओर वीआईपी तथा अन्य आमंत्रितों की बैठक व्यवस्था, कार्यपालन अभि.लो.नि.वि. बेमेतरा को वाटर प्रूफ मंच, शामियाना/टेंट, पर्याप्त कुर्सियां एवं सोफा आदि की व्यवस्था, अनुविभागीय अधिकारी लो.नि.वि. विद्युत यांत्रिकी को ध्वनि प्रसारण यंत्र, माईक आदि व्यवस्था, खनिज अधिकारी एवं कार्यपालन अभि.लो.नि.वि. बेमेतरा को समारोह स्थल को समतल बनाने एवं मुरूम आदि की व्यवस्था, मुख्य नगर पालिका अधिकारी को समारोह स्थल के चारों ओर दीवार की रंगाई पोताई, स्थल की साफ सफाई एवं पेयजल हेतु टेंकर की व्यवस्था, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी को समारोह स्थल पर रंगोली बनाने, सहायक संचालक उद्यानिकी को फूल-माला एवं बुके की व्यवस्था करने, महाप्रबंधक जिला उद्योग को मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण पश्चात् विभिन्न रंगों के गुब्बारे छोड़े जाने हेतु बड़ी संख्या में गुब्बारे की व्यवस्था, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा को आमंत्रण पत्रों का मुद्रण, आमंत्रण पत्रों का वितरण प्रभारी अधिकारी (वरिष्ठ लिपिक शाखा), अनुविभागीय अधिकरी एवं तहसीलदारों के द्वारा किया जायेगा, जिला शिक्षा अधिकारी को समस्त कार्यक्रमों के उदघोषणा की व्यवस्था एवं प्रशस्ति पत्र का मुद्रण, जिला आबकारी अधिकारी को फोटोग्राफी/विडियोग्राफी की व्यवस्था, कार्यपालन अभि. लो.नि.वि. बेमेतरा को समारोह स्थल में वीआईपी एवं अन्य आमंत्रितों की जलपान व्यवस्था, खाद्य अधिकारी को जिला कार्यालय में ध्वजारोहण पश्चात् मिठाई/जलपान की व्यवस्था, कार्य. अभि.लो. स्वा. यां. वि. बेमेतरा को कार्यक्रम स्थल में पेयजल व्यवस्था, कार्य. अभि.छ.ग.रा.वि.मं. बेमेतरा को विद्युत व्यवस्था, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को चिकित्सा व्यवस्था, सहायक संचालक बेमेतरा को मुख्यमंत्री का संदेश प्राप्त कर मुख्य अतिथि को उपलब्ध कराना, जिला पंजीयक बेमेतरा को परेड एवं झांकी हेतु पुरस्कार के लिए 6 शील्ड की व्यवस्था, जिला सेनानी, नगर सेना बेमेतरा को कार्यक्रम स्थल में फायर ब्रिगेड की व्यवस्था एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग बेमेतरा को प्रशस्ति पत्रों के वितरण व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है।