गौरेला पेंड्रा मरवाही , 16 जनवरी । जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण के निर्देशन में आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अशोक वाडेगावकर एवं यातायात उप पुलिस अधीक्षक आई. तिर्की के मार्गदर्शन में 33 वा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के पांचवे दिन पुलिस लाइन अमरपुर पेंड्रा में 30 स्कूल बस चालको एवं 150 ऑटो रिक्शा चालकों का निशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया l जिसमें विजन टेस्ट, हियरिंग टेस्ट मुख्यता से किया गया l
READ MORE : तेज रफ्तार ट्रेलर से SECL कर्मी के कार के उड़े परखच्चे, निजी अस्पताल में तोड़ा दम
जिला बिलासपुर के संकल्प आई हॉस्पिटल के डॉक्टर संदीप तिवारी एवं उनकी टीम तथा जिला अस्पताल गौरेला पेंड्रा मरवाही के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु सीएससी पेंड्रा से चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ ने अपना सहयोग प्रदान किया l पुलिस अधीक्षक उदय किरण एवं आरटीओ अधिकारी विवेक शर्मा के द्वारा स्वयं वाहनों फिटनेस, कागजातों एवं वाहनों का निरीक्षण किया गया l
पुलिस अधीक्षक ने वाहन चालकों को क्षमता से अधिक सवारी ना बिठाने की हिदायत दी l अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के द्वारा विशेष तौर पर स्कूली बच्चों के चालकों को निर्देशित किया गया कि बच्चों का सुरक्षित आवागमन उनकी जिम्मेदारी है जिसका वे विशेष ध्यान रखें l इस अवसर पर यातायात प्रभारी प्रवीण कुमार द्विवेदी ,उप निरीक्षक अमरनाथ शुक्ला , महिला सेल प्रभारी सत्या सिंह, प्रधान आरक्षक शिव शंकर कौशिक, महिला आरक्षक रिशू गौतम, आरक्षक देवनारायण राठौर, सुमित तिवारी, कुलदीप मिंज एवं अन्य स्टाफ उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
[metaslider id="347522"]