JEE Main Admit Card 2023: इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2023 के जनवरी में होने वाले पहले सेशन की तैयारी में जुटे लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) 2023 के पहले चरण यानि जनवरी सेशन में सम्मिलित होने के लिए जरूरी प्रवेश पत्र पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए इसी सप्ताह जारी किए जा सकते हैं। हालांकि, एजेंसी द्वारा जनवरी सत्र के लिए जेईई मेन एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराए जाने से पहले उम्मीदवारों आवेदन किए उम्मीदवारों को आवंटित परीक्षा शहर की जानकारी एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप के माध्यम से जारी की जाएगी।
JEE Main Admit Card 2023: जेईई मेन जनवरी सेशन के लिए एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड डाउनलोड कब से?
एनटीए के विभिन्न परीक्षाओं के पैटर्न को देखें तो एजेंसी द्वारा एग्जाम सिटी स्लिप परीक्षा शुरू होने की निर्धारित तिथि से एक सप्ताह पहले जारी की जाती है। ऐसे में माना जा रहा है कि एनटीए जेईई मेन सिटी स्लिप 2023 को आज, 16 जनवरी या मंगलवार, 17 जनवरी को जारी कर सकता है। एग्जाम सिटी स्लिप के माध्यम से उम्मीदवार अपना ट्रैवल प्लान समय रहते बना सकेंगे। इसके बाद, एजेंसी द्वारा जेईई मेन जनवरी 2023 में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को जेईई मेन एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड के लिए परीक्षा शुरू होने से तीन दिन पहले यानि 21 जनवरी या उसके बाद जारी किए जा सकते हैं।
जेईई मेन एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए वे अपने आवंटित परीक्षा शहर की जानकारी के लिए एग्जाम सिटी स्लिप और उसके बाद प्रवेश पत्र आधिकारिक परीक्षा पोर्टल, jeemain.nta.nic.in पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक से माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे। एनटीए द्वारा जारी किए जाने के बाद सिटी स्लिप या एडमिट कार्ड डाउनलोड का लिंक पोर्टल पर एक्टिव होगा, जिस पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवारों को अपना अप्लीकेशन नंबर और जन्म-तिथि के विवरणों को भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार अपना जेईई मेन एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड कर सकेंगे।
[metaslider id="347522"]