केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे के काफिले की जीप पलटी; बड़ा हादसा टला, 5 पुलिसकर्मी घायल

पटना. केंद्रीय राज्य मंत्री (MoS) अश्विनी चौबे (Ashwini Choubey) के काफिले की एक एस्कॉर्ट जीप रविवार को बिहार में पलट गई. बहरहाल मौके पर लोगों के तेजी से बचाव करने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया. इस सड़क हादसे में 5 पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं. ये हादसा उस समय हुआ जब राज्यमंत्री अश्विनी चौबे (Ashwini Choubey) बक्सर से पटना जा रहे थे. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो फुटेज पोस्ट किया. जिसमें उन्हें हादसे में पलटी एस्कॉर्ट गाड़ी का मुआयना करते देखा जा सकता है.

हादसा मथिला और नारायणपुर के बीच हुआ. हादसे में जीप के ड्राइवर समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए.केंद्रीय राज्य मंत्री  (Ashwini Choubey) ने ट्विटर पर कहा कि ‘बक्सर से पटना के रास्ते में डुमराव के मथिला-नारायणपुर मार्ग के नहर के सड़क पुल पर कोरानसराय थाने का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. प्रभु श्रीराम की कृपा से सभी ठीक लग रहे हैं. घायल पुलिसकर्मियों और चालक के साथ डुमराव सदर अस्पताल जा रहा हूं.’ उन्होंने कहा कि नहर में पलटी गाड़ी से पुलिसकर्मियों को निकालने में भाजपा कार्यकर्ता अजय तिवारी, मेरे अंगरक्षक नागेंद्र कुमार चौबे, मोहित कुमार, धनेश्वर कुमार, कुंजबिहारी ओझा, एएसआई जयराम कुमार, मुकेश कुमार, सुजॉय कुमार, प्रेमकुमार सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे (Ashwini Choubey) ने कहा कि ‘मैं बहादुरी के लिए सभी को धन्यवाद देता हूं.

भगवान श्रीराम की कृपा से एक बड़ा हादसा टल गया है.’ मामूली चोटें आने के बाद पुलिस कर्मियों व चालक को डुमराव सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. ज्यादा घायल होने वाले दो पुलिस अधिकारियों को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस की जीप अचानक नहर में गिरकर पलट गई. इस एक्सीडेंट का कारण अभी भी पता नहीं चल सका है. बहरहाल केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे इस हादसे में बाल-बाल बच गए. घटना के बाद स्थानीय लोग भी पुलिसकर्मियों को बचाने के लिए मौके पर पहुंचे.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]