कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने शुक्रवार को दावा किया कि BJP के लिए 2024 में अपनी 2019 की चुनावी जीत को दोहराना असंभव होगा। उन्होंने कहा किसत्तारूढ़ पार्टी आने वाले लोकसभा चुनावों में 50 सीटें खो सकती है।
BJP 2024 में बहुमत हासिल नहीं कर पाएगी
तिरुवनंतपुरम से सांसद थरूर ने कोझिकोड में केरल साहित्य महोत्सव के दौरान कहा, “अगर आप देखें कि भाजपा ने 2019 में कितना अच्छा प्रदर्शन किया, उनके पास हरियाणा, गुजरात और राजस्थान में लगभग सभी सीटें थीं। बंगाल में 18 सीटें थीं। अब वैसे परिणाम दोहरा पाना नामुमकिन है और बहुत मुमकिन है कि बीजेपी 2024 में बहुमत हासिल नहीं कर पाए।”
शशि थरूर ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव से पहले पुलवामा हमले और बालाकोट अटैक को लेकर एक जबरदस्त लहर बनी थी, लेकिन 2024 में ऐसी कोई लहर नहीं होगी। थरूर ने ये भी कहा कि बीजेपी को 2024 में 50 सीटों का नुकसान होगा। जब कांग्रेस सांसद से ये पूछा गया कि क्या विपक्षी पार्टियां एकजुट रहेंगी, तो उन्होंने कहा कि फिलहाल इस बारे में कुछ भी कहना असंभव है।
READ MORE : Sonia Gandhi ने Santokh Singh की पत्नी को लिखा पत्र, बोलीं- मैं समझ सकती हूं इस आयु में…
Shashi Tharoor ने लगाया आंकड़ा
कांग्रेस सांसद ने कहा कि अगर लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी की 250 सीटें आती हैं और अन्य दलों के पास 290 सीटे आती हैं तो हमें नहीं पता कि 290 सीटें लाने वाले दलों में एकसाथ आने की सहमति बनेगी या नहीं।
READ MORE : नेपाल के पोखरा एयरपोर्ट पर 68 पैसेंजर के साथ विमान क्रैश, 30 यात्रियों की मौत
हर पार्टी में वंशवाद की राजनीति- Tharoor
वहीं, आजादी के 75 साल के बाद भारत के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में बात करते हुए शशि थरूर ने यह कबूल किया कि लोकतंत्र में वंशवाद एक चुनौती है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी पर दोष लगाने वालों को भी देश में चारों ओर देखना चाहिए। थरूर ने कहा कि कम्युनिस्टों और भाजपा के अपवाद के बावजूद विडंबना यह है कि देश की राजनीति में हर पार्टी में वंशवाद की राजनीति होती है।
यूपी के पूर्व सीएम दिवंगत मुलायम सिंह यादव से लेकर लालू प्रसाद यादव, करुणानिधि, बाल ठाकरे जैसे तमाम राजनेताओं के बेटे या भतीजे आज उनकी पार्टी के उत्तराधिकारी हैं। गौरतलब है कि बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनावों में 543 में से 303 सीटें जीती थीं जबकि कांग्रेस केवल 52 ही जीत पाई थी।
[metaslider id="347522"]