पैतृक गांव पहुंची Sharad Yadav की पार्थिव देह, भोपाल में सीएम शिवराज ने दी श्रद्धांजलि

भोपाल। जेडीयू (जनता दल) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव की पार्थिव देह दोपहर करीब सवा तीन बजे नर्मदापुरम के माखननगर में स्‍थित उनके पैतृक गांव आंखमऊ पहुंच गई। यहां कुछ देर बाद पूरे राजकीय सम्‍मान के साथ उनका अंतिम संस्‍कार किया जाएगा। अंतिम संस्‍कार से पहले उन्‍हें गार्ड आफ आर्नर दिया गया।

naidunia

यहां पहुंचकर शरद यादव की पत्‍नी डा. रेखा और बेटी सुभाषिनी परिवार के अन्‍य लोगों से मिलीं, उनके सब्र का बांध टूट गया और वे जोर से बिलख पड़ीं। यह देख वहां मौजूद अन्‍य लोगों की भी आंखें भर आईं। फिलहाल शरद यादव की पार्थिव देह को पुश्‍तैनी मकान के परिसर में रखा गया है, जहां लोग उन्‍हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं। उनके अंतिम संस्‍कार में शामिल होने केंद्रीय राज्‍य मंत्री प्रह्लाद पटेल और पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी समेत बड़ी संख्‍या में लोग पहुंचे हैं।

इससे पहले आज चार्टर्ड विमान के जरिए दिल्‍ली से भोपाल लाई गई। विमान दोपहर 12 बजे राजा भोज एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। यहां पर मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्‍यमंत्री दिग्‍विजय सिंह, भाजपा के प्रदेशाध्‍यक्ष वीडी शर्मा, कांग्रेस विधायक व पूर्व मंत्री पीसी शर्मा समेत कुछ अन्‍य गणमान्‍य लोगों ने उन्‍हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सड़क मार्ग के जरिए भोपाल एयरपोर्ट से उनकी पार्थिव देह को उनके गृहग्राम आंखमऊ के लिए रवाना किया गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]