BREAKING NEWS : मिड डे मील में बरती लापरवाही,150 प्रधान पाठकों को नोटिस…

टीआरपी,14 जनवरी । मिड डे मील में लापरवाही को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले विकासखंड बगीचा के 150 प्रधान पाठकों को नोटिस जारी किया गया है। इस मामले में सभी प्रधान पाठकों को जवाब तलब किया गया है। दरअसल मिडडे मिल की ऑनलाइन इंट्री में लापरवाही को लेकर बड़े पैमाने पर शिकायतें मिल रही थी। इस योजना की ऑनलाइन इंट्री में प्रधानपाठकों की लापरवाही पर लिया गया है। जांच में पाया गया कि करीब 150 प्रधानपाठक हैं, जिन्होंने ऑनलाइन इंट्री नहीं की है, उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

बता दें कि प्रतिदिन एमडीएम लाभवान्वित बच्चों की संख्यात्मक इंट्री ऑनलाइन गवर्मेंट के पोर्टल में की जानी है। यह इंट्री मोबाइल एप के माध्यम से प्रधानपाठकों के द्वारा की जानी है, लेकिन 150 प्रधानपाठक की लापरवाही से इंट्री नहीं हो सकी है। नतीजन इंट्री नहीं होने के कारण आबंटन प्रभावित हो सकता है और हजारों स्कूली बच्चे दोपहर के भोजन से वंचित हो सकते हैं।