दिल्ली,14 जनवरी । मकर संक्रांति के दिन शनिवार को सोने-चांदी के दाम में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। भारत में शनिवार को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 51,750 रुपये है। बीते दिन 51,550 भाव था यानी दाम 200 रुपये बढ़े हैं। वहीं, 24 कैरेट सोने की कीमत आज 56,440 रुपये प्रति 10 ग्राम है बीते दिन 24 कैरेट सोने का दाम 56,220 रुपये थी और शनिवार को दाम 220 रुपये बढ़े हैं।
शनिवार को 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 51,750 रुपये है जबकि बीते दिन 51,550 भाव था। शनिवार को सोने के दाम बढ़े हैं और आज 24 कैरेट सोने का रेट प्रति 10 ग्राम, 56,440 जो कल 56,220 रुपये थी यानी आज कीमत 220 रुपये बढ़ी है। बात करें चांदी के रेट की तो सिल्वर की दरों में लखनऊ में शनिवार को बदलाव हुआ है जहाँ एक किलो चांदी का रेट 72,000 वहीं, ये दाम कल 71,900 रुपये प्रति किलो था। यानी चांदी के दाम 100 रुपये बढ़े हैं।
[metaslider id="347522"]