कोरबा,13 जनवरी । लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष राजकुमार दुबे ने वेट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री को पत्र दिया जिसमें उल्लेख है की विगत कई सालों से कोरबा जिले में बंद पड़ी सिटी बस सेवा को जनता के आवागमन हित के लिए तत्काल चालू कराने की कृपा करें क्योंकि जहां कोरबा वासियों को आवागमन में दिक्कतें हो रही हैं, वही करोड़ों रुपए के सिटी बस खड़े-खड़े कबाड़ में तब्दील हो रहे हैं, लेकिन आपकी सरकार की उदासीन रवैया के कारण कोरबा की जनता परेशान हो रही है, कहीं ऐसा तो नहीं प्राइवेट बस सेवा को बढ़ावा देने के लिए सिटी बसों को बंद करवा दिया गया हो / महोदय जहां कोरबा जिला आपके विवेकशील निर्णय के कारण निरंतर विकास की ओर बढ़ने के लिए तत्पर है I
Read More : मुख्यमंत्री ने मकर संक्रांति, पोंगल और लोहड़ी की दी शुभकामनाएं
जगह जगह निर्माण कार्य हो रहे हैं लेकिन विगत सालों से कोरबा के रेत घाट सीतामढ़ी एवं गेरवा घाट संचालन के लिए बाट जोह रहा है, लेकिन प्रशासन की उदासीनता के कारण रेत घाट चालू नहीं हो पा रहा है ऐसे में एक तरफ जहां निर्माण कार्यों में अवरोध उत्पन्न हो रहा है वहीं दूसरी तरफ रेत की चोरी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है चोरी को रोकने में शासन और प्रशासन दोनों असफल हो चुके हैं, और दिनदहाड़े रेत की चोरी हो रही है जिससे जनता तो परेशान है ही, साथ – साथ राजस्व की हानि भी हो रही है जिससे आगे का भी विकास कार्य अवरोध होंगे I
अतः आपसे निवेदन है कि तत्काल इन दोनों विषयों पर उचित निर्णय लेते हुए जल्द से जल्द सिटी बस सेवा एवं रेट घाटों को ,जनहित को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द चालू करवाने की कृपा करें , महोदय जब लोगों को चलने के लिए बंद पड़ी सिटी बस को, बंद पड़े रेट घाटों को नहीं चलाया जा सकता है, तो ऐसे में गढबो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना कैसे साकार होगी ?
[metaslider id="347522"]