Ind vs Aus: यह रास्ता निकाला लबुशेन ने “अश्विन चैलेंज” से निपटने के लिए

मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मारलन लबुशेन ने हालिया समय में अपने बल्ले से मानों रनों की बारिश सी कर दी है. कई शानदार पारियां इस कंगारू बल्लेबाज के बल्ले से निकलीं. और अब उनके सामने अगली बड़ी चुनौती भारतीय धरती पर अगले महीने से होने जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज है, जिसमें क्रिकेट पंडित इस पर नजरें गड़ाए हैं कि यह बल्लेबाज भारत की स्पिन पिचों पर कैसे खेलता है. इसी चुनौती को ध्यान में रखते हुए लबुशेन अगले महीने भारत के टेस्ट दौरे के दौरान रविचंद्रन अश्विन की गेंदबाजी का सामना करने के लिए बेताब हैं क्योंकि उन्होंने इस शीर्ष स्पिनर से निपटने के लिए अपने खेल में जरूरी बदलाव किए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 2004 के बाद से भारत में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है. टीम नागपुर (नौ से 13 फरवरी), नयी दिल्ली (17 से 21 फरवरी), धर्मशाला (एक से पांच मार्च) और अहमदाबाद (नौ से 13 मार्च) में चार टेस्ट मैच खेलेगी.

लबुशेन आस्ट्रेलिया में 2020-21 बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी में 53.25 के औसत से 426 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे थे, लेकिन अश्विन ने उन्हें दो बार आउट किया था. लाबुशेन ने ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ से कहा, ‘मैंने अश्विन के बारे में जो कुछ भी सुना है और उसने मुझे जैसी गेंदबाजी की है, उससे अपने खेल में कुछ बदलाव किया है.’ उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने खेल में कुछ बदलाव किया है कि वह किस तरह से गेंदबाजी करेगा. उसके खिलाफ मुकाबला शानदार होगा, जिसके लिए मैं और इंतजार नहीं कर सकता.’

लाबुशेन (28 वर्ष) ने कहा कि उन्होंने भारत दौरे के लिये अपनी तैयारी 2020-21 घरेलू सीरीजद के बाद ही शुरू कर दी थी. वह इस समय बिग बैश लीग में ब्रिसबेन हीट के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘मैंने तैयारियां काफी समय पहले ही शुरू कर दी थी.’ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला इसलिये भी काफी अहम है क्योंकि इससे जून में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए शीर्ष पर चल रही ऑस्ट्रेलिया के प्रतिद्वंद्वी का फैसला भी होगा जिसके बाद एशेज में टीम इंग्लैंड के सामने होगी. लबुशेन ने कहा, ‘अगले 10 टेस्ट मैचों के लिये मैं बहुत ही उत्साहित हूं.’ उन्होंने कहा, ‘मैं भारत में स्पिन के खिलाफ चुनौती के लिये इंतजार नहीं कर सकता. एशेज में इंग्लैंड के खिलाफ खेलने के लिए भी बेताब हूं.’