तहसीलदार की मार्मिकता – लोगो की समस्या पर तुरंत मिल रहा समाधान – ग्रामीणों में हर्ष

धनेश्वर राजवाड़े,बिलासपुर, 12जनवरी (वेदांत समाचार)।कलेक्टर सौरभ कुमार के आदेश व एस डी एम श्रीकांत वर्मा के निर्देश पर तहसीलदार बेलतरा शशिभूषण सोनी द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु प्रशासन तुंहर द्वार की तर्ज पर चौपाल और शिविर के माध्यम से एक ही छत के नीचे तहसीलदार , राजस्व निरीक्षक , पटवारी की मौजूदगी से लोगो की समस्या का त्वरित समाधान होता दिख रहा है। लोग अपनी समस्या लेकर जा रहे है।

जहां पटवारी से मौके पर ही राजस्व दस्तावेज से मिलान व जांच कराकर तहसीलदार द्वारा तुरंत ही फसल संशोधन , धान पंजीयन वारिसान दर्ज , रकबा संशोधन , सीमांकन , आवेदन के निराकरण में सहूलियत लोगो को हो रही है। इसका स्पष्ट उदाहरण दिव्यांग पक्षकार एवसराम निवासी गढ़वट का रकबा संशोधन मामले में पटवारी प्रियंका सिंह से तत्काल जानकारी लेकर निराकरण करते हुए स्वयं उनके साथ फर्श पर बैठकर उनकी समस्या के निराकरण से अवगत कराया । वही अन्य लोगो की समस्याओं का भी समाधान किया। बैंक आये ग्रामीणों को लंबे अंतराल बाद भी पैसा नही मिलने की शिकायत पर तत्काल प्रबंधक राजेश पांडेय से बात कर लिस्टिंग कर बिना किसी को परेशानी के भुगतान के निर्देश देकर ग्रामीणों की समस्या का निदान किया। तहसीलदार की उक्त पहल राजस्व मामलों के त्वरित निराकरण के लिए अनुकरणीय है।