28 नग हीरे के साथ पुलिस की गिरफ्त में तस्कर, लाखों में कीमत

गरियाबंद ,12 जनवरी I जिले में फिर एक बार हीरों की तस्करी करने वाला गिरोह पकड़ाया है. पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर अनुज कुमार के पर्यवेक्षण में समस्त थाना प्रभारी को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध जुआ, शराब, गांजा,हीरा, तस्करी करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही के संबंध में निर्देश दिया गया था।

जिसके परिपालन में थाना प्रभारी द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में मुखबिर को सक्रिय किया गया था. थाना प्रभारी को मुखबीर से सुचना मिली कि मोटर सायकल हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्लस क्रमांक सी.जी.07. एफ. 6619 काला नीला रंग का जिसमें तीन व्यक्ति पायलीखंड की ओर से नदी पार कर कुलेश्वरी माता मंदिर की ओर कच्ची रास्ता से निकलने वाले है.

जो अवैध रूप से अपने कब्जे में बहुमुल्य खनिज पदार्थ हीरा रखे हुए है. सुचना पर स्टाफ व गवाहों के घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई. जिसमे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी रेखा प्रसाद उम्र 58 वर्ष , ब्राम्हण भेड़ी थाना अम्बागढ़ चौकी जिला राजनांदगांन के कब्जे से 11 नग छोटा बड़ा बहुमुल्य हीरा जैसा पत्थर कीमती 1,50,000 रूपये व नगदी रकम 3600 रूपये जुमला कीमती 1,53,600 रूपये।

आरोपी नारायण राम टाण्डेकर उम्र 45 वर्ष साकिन उमरदा थाना डोगरगांव जिला राजनांदगांव (छ0ग) के कब्जे से 09 नग बहुमुल्य खनिज हीरा जैसे पत्थर कीमती, 80,000रूपये, नगद राशि 1200 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मो.साय. हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्लस क्रमांक सी.जी.07.एक. 6619 कीमती 22,000 रूपये जुमला कीमती 1,13,200 रूपये व आरोपी दुलु राप्त रावत उम्र 55 वर्ष साकिन इंदागांव थाना इंदागांव, जिला गरियाबंद (छ.ग) के कब्जे से 08 नग हीरा जैसा पत्थर कीमती 70,000 रूपये नगदी राशि 1800 रूपये जुमला कीमती 71,800 रूपये कुल 28 नग बहुमूल्य हीरा पत्थर, कीमती लगभग 3 लाख रुपए को कब्जा में पुलिस के द्वारा लिया गया.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]