आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गृह भेंट करके बच्चों के माताओं पौषण आहार के बारे में दी जा रही जानकारी

जशपुरनगर ,12 जनवरी । महिला व बाल विकास विभाग की ओर से सभी विकासखंडों में बाल संदर्भ शिविर लगाया जा रहा हैै और गंभीर कुपोषित को शिविर में लाभान्वित किया जा रहा है। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के द्वारा गृह भेंट करके महिलाओं को पौष्ट्रिक भोजन, पौषण आहार और अपने बाड़ी में हरी साग-सब्जियॉ लगाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है।

इसी कड़ी में आज लोदाम परियोजना अंतर्गत् पैकू सेक्टर के आंगनबाड़ी केन्द्र के कार्यकर्ता की ओर से गंभीर व मध्यम कुपोषित बच्चों की माता व दादी से भेंट की गई और ग्रोथ चार्ट के माध्यम से वृद्धि रेखा को बताया गया। साथ ही स्वच्छता, व्यक्तिगत साफ-सफाई, साबुन से हाथ धोना क्यों आवश्यक है, उचित खानपान का व्यवहार, स्थानीय स्तर पर उपलब्ध भोज्य पदार्थों को खाने में कैसे उपयोग करें इस संबंध में भी बताया गया और पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराने हेतु चर्चा की गई। इस प्रकार आंगनबाड़ी केन्द्र बगडोल पोखराडीपा का तहसीलदार की ओर से निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि केन्द्र में 10 बच्चे दर्ज हैं। जिनमें से 4 बच्च गंभरी कुपोषित होने 14 जनवरी को एनआरसी सेंटर में भेज गया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]