बालोद । जिले के नगर पालिका परिषद बालोद में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत अब तक 922 परिवारों के आवास पूर्ण हो चुके हैं। कच्चा मकान की जगह अब हितग्राही अपने पक्के आवास में बेहतर जीवन बसर कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि शासन की महत्वाकांप्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् पात्र परिवारों का पक्का आवास निर्माण कराया जा रहा है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी बालोद रोहित कुमार साहू ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना – सबके लिए आवास मिशन के अंतर्गत नगर पालिका परिषद बालोद में 1471 परिवार पात्र हैं, जिसमें से 922 परिवारों के आवास पूर्ण हो चुके हैं। 333 आवासों का निर्माण प्रगतिरत है, जिसमें से 110 आवासों में फाउंडेशन कार्य, 59 आवासों में लिंटल कार्य और 164 आवासों में रूफ कार्य हो चुका है। उन्होंने बताया कि 216 अप्रांरभ आवासों का निर्माण भी शीघ्र शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद बालोद अंतर्गत 922 आवासों के निर्माण के लिए 24 करोड़ 76 लाख रुपए की लागत आई है, जिसे हितग्राहियों के बैंक खाते में हस्तांतरित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पात्र परिवारों के आवास का निर्माण शीघ्रता से पूरा करने अधिकारियों-कर्मचारियों की ओर से निरंतर मॉनीटरिंग की जाती है। आवास निर्माण कार्य पूर्ण होने से लोगों को कच्चे मकान से छुटकारा मिला है, वे अब निश्चिंत होकर अपने पक्के आवास में रहने लगे हैं।
[metaslider id="347522"]