रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने कलेक्टर को पत्र लिखकर सिटी बस का परिचालन तत्काल चालू करने का किया मांग

कोरबा,11जनवरी। भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता रामपुर विधायक और छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर ने कलेक्टर कोरबा संजीव झा को पत्र लिखकर कोरबा जिले के सभी मार्गों में सिटी बस का संचालन करने का मांग किया है। इसमें प्रमुख रूप से कोरबा से चांपा रेलवे स्टेशन तक रेलवे स्टेशन कोरबा से रजगामार , अजगरबहार, सतरेंगा, भैसमा , कटघोरा , बाकीमोगरा, दीपका, बालको, हरदीबाजार मार्ग मे सिटी बस का परिचालन करने की मांग किया है ननकीराम कंवर ने अपने पत्र में उल्लेख करते हुए कहा कि कोरबा जिले को छोड़कर प्रायः सभी जिलों में सिटी बस का परिचालन प्रारंभ कर दिया गया है लेकिन कोरबा जिले मे नही किया गया है। जिससे यात्री व कॉलेज के बच्चों के आवागमन में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है आवागमन में हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए सिटी बस का परिचालन कोरबा जिले के सभी मार्गों मे शीघ्रता से चालु करने के लिए पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया।

ALSO READ :-शासन की फ्लैगशिप योजनाओं का संचालन एलर्ट मोड पर हो, हितग्राहियों तक पहुंचे वास्तविक लाभ – आयुक्त
ननकीराम कंवर के द्वारा कलेक्टर कोरबा को पत्र लिखे जाने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि कोरबा कलेक्टर के द्वारा जनहित को ध्यान में रखते हुए बहुत जल्द सिटी बस का परिचालन कोरबा में करा दिया जाएगा।