Kondagaon News : पुलिस अधीक्षक ने किया 33वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ

कोंडागांव में नेशनल हाइवे पर हेलमेट रैली निकालकर की गई सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत।

सप्ताह भर तक यातायात जागरूकता अभियान चलाकर जिले की जनता को यातायात नियमों के प्रति किया जाएगा जागरूक।

कोंडागांव,11 जनवरी। कोंडागांव पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल (भा.पु.से.) के द्वारा आज 33वा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। कोंडागांव पुलिस द्वारा दिनांक 17.01.2023 तक सप्ताह भर मनाया जाएगा सड़क सुरक्षा सप्ताह। इस दौरान जिले के सभी थाना क्षेत्रों में यातायात जागरूकता अभियान एवं विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जिले की जनता को जागरूक किया जायेगा। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा के महत्व और सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा बताई गई। सड़क सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन आज थाना कोतवाली कोंडागांव से हेलमेट रैली का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक कोंडागांव दिव्यांग पटेल के साथ जिले के पुलिस के अधिकारी, जवान एवं समाज सेवी संस्था व शहर के लोग कोंडागांव नगर/नेशनल हाईवे में हेलमेट रैली में शामिल हुए।

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता हेतु प्रतिवर्ष जनवरी माह में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाता है। इस अभियान से कोंडागांव पुलिस का प्रयास रहेगा कि ज्यादा से ज्यादा लोगो को यातायात नियमों की जानकारी हो सके और लोग नियमों का पालन करें। हेलमेट न पहनने की वजह से सड़क दुर्घटनाओं में दो पहिया वाहन चालकों की दुर्घटना में मृत्यु की संभावना बढ़ जाती है। कोंडागांव पुलिस जिले की जनता से अपील है कि, दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें एवं चार पहिया वाहन में बैठने वाले सीट बेल्ट का प्रयोग करें।

क्रायक्रम के दौरान एडिशनल एसपी शोभराज अग्रवाल, डीएसपी हेड क्वार्टर डॉक्टर भूवनेश्वरी पैकरा, एसडीओपी कोंडागांव निमितेश सिंह परिहार, डीएसपी बस्तर फाइटर लक्ष्मण पोटाई, डीएसपी अजाक के.पी. मरकाम, आरटीओ कोंडागांव गौरव साहू, बॉयज स्कूल के प्रिंसिपल नरेंद्र साहू, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष सूरज कुमार यादव एवं अन्य पुलिस के अधिकारी व जवान, एनएसएस व एनसीसी के बच्चे उपस्थित रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]