नारायणपुर । गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2023 का आयोजन गरिमापूर्ण तरीके से किया जाएगा। समारोह में विशेष रूप से कोरोना वारियर्स डॉक्टरों, पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों, स्वच्छताकर्मियों एनजीओ कार्यकर्ता तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की रात्रि में प्रदेश के सभी शासकीय/सार्वजनिक भवनों/राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रोशनी की जाएगी। साथ ही सभी शासकीय और सार्वजनिक भवनों पर राष्ट्र ध्वज फहराया जाएगा।
ALSO READ :-जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला का आयोजन फरवरी में तैयारी को लेकर हुई बैठक
उक्त बातें कलेक्टर अजीत वसंत ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी के लिए आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कही। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी देवेश कुमार ध्रुव, अपर कलेक्टर अभिशेक गुप्ता, एसडीएम जितेन्द्र कुर्रे, डिप्टी कलेक्टर प्रदीप वैद्य, सुमित गर्ग, रामसिंग सोरी, उप संचालक कृशि बीएस बघेल, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन अजय चौधरी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी मोबिन अली, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ओरछा घनश्याम जांगड़े के अलावा अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। जिला स्तर पर आयोजित गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि की ओर से ध्वजारोहण किया जाएगा। ध्वजारोहण के बाद पुलिस व नगर सैनिक बलों की टुकडिय़ों की ओर से (गार्ड ऑफ ऑनर) सलामी दी जाएगी। इसके बाद जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन होगा। बैठक में बताया गया गया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह जिला मुख्यालय स्थित शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नारायणपुर में आयोजित होगा। कलेक्टर वसंत ने मुख्य समारोह के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को गार्ड आफ ऑनर, बैठक व्यवस्था, आमंत्रण पत्र, समारोह स्थल व नगर की साफ-सफाई, मुख्य मंत्र की सजावट, विद्युत व ध्वनि विस्तार यंत्र, पेयजल व सत्कार, रंग-बिरंगे गुब्बारों, उपचार, व पुरस्कार व्यवस्था संबंधी दायित्व सौपते हुए आवश्यक तैयारियां निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
[metaslider id="347522"]