Joshimath Update : जोशीमठ में आज गिराई जाएंगी असुरक्षित इमारतें, NDRF की टीमें भी मौजूद

Joshimath Update : उत्तराखंड के जोशीमठ में दरारों का दायरा बढ़ता ही जा रहा है। अब तक 9 वार्ड के 678 घरों में खतरनाक दरारें पड़ चुकी हैं। यहां से लगातार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है। फिलहाल सैटेलाइट के माध्यम से दरार पड़े घरों पर नजर रखी जा रही है। मंगलवार से असुरक्षित घोषित किये गये घरों को गिराने का काम शुरु होगा। इस बीच स्टैंडबाई के तौर NDRF की टीम भी पहुंच गई है, तो इस काम में प्रशासन की मदद करेगी।

READ MORE : गेवरा घाट-2 को मंजूरी, मोतीसागरपारा खदान नहीं खुलेगी पंचायती राज अधिनियम का फैसला आने पर अगले सप्ताह खुल सकती हैं 12 से ज्यादा खदान

इस मामले में सितारगंज के विधायक सौरव बहुगुणा ने बताया कि उनके पास जोशीमठ के आसपास के गांवों से भी फोन आ रहे हैं, जिसमें इसी तरह के दरारों की शिकायत मिल रही है। उन्होंने बताया कि इस बारे में मुख्यमंत्री को अवगत करा दिया गया है। अगर ये सच हुआ, तो बहुत बड़े इलाके में लोगों की शिफ्टिंग का काम शुरु करना पड़ सकता है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]