बिल्लस में छिपली के गणेश्वर, तो फुगड़ी में ग्राम नारी के भुवनेश्वर रहे अव्वल
धमतरी, 09 जनवरी | राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन राजधानी रायपुर में 08 से 10 जनवरी तक किया जा रहा है। इसके तहत बूढ़पारा स्थित सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडिम में जहां फुगड़ी, बिल्लस, भंवरा, बांटी, कबड्डी प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। वहीं छत्रपति शिवाजी महाराज आउटडोर स्टेडिम में संखली, रस्साकसी, लंगड़ी, पिट्ठुल, गेड़ी दौड़, स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा में 100 मीटर दौड़, लंबी कूद और माधवराव सप्रे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्थित खेल परिसर में खो-खो और गिल्ली डंडा प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार 40 साल से अधिक आयु वर्ग के फुगड़ी प्रतियोगिता में कुरूद के नारी (मौरीकला) के भुवनेश्वर साहू और मगरलोड स्थित छिपली के गणेश्वर निषाद पहले स्थान पर रहे। इसी तरह फुगड़ी प्रतियोगिता में 18 से 40 वर्ष तक की आयु के महिला वर्ग में मगरलोड स्थित हरदी की सुश्री रेणुका साहू दूसरे और मड़वापथरा के गजेन्द्र दीवान ने 4.91 मीटर की छलांग लगाकर तीसरे स्थान पर रहे। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के तहत संभाग स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में चयनित जिले के 131 प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं। इनमें 62 महिला और 69 पुरूष प्रतिभागी शामिल हैं।
[metaslider id="347522"]