हरियाणा ड्यूटी से घर लौट रही युवती से शराब के नशे में धुत युवक ने छेड़छाड़ की. विरोध करने पर आरोपी ने हेलमेट से कई बार हमला कर युवती को गंभीर रूप से घायल कर दिया. बीच-बचाव करने आए दो ऑटो चालकों से भी आरोपी युवक ने मारपीट की.पूरा घटनक्रम गली में लगे दो सीसीटीवी कैमरो में कैद हो गया. पुलिस ने युवती की शिकायत पर पड़ोस में रहने वाले युवक के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
Also Read :-मवेशियों से भरी ट्रक खेत मे पलटी, ग्रामीणों ने जमकर की तस्करों की पिटाई
आरोपी की पहचान कमल के रूप में हुई है. पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी. युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह एक पार्लर में नौकरी करती है. रात को 11 बजे वह ड्यूटी के बाद बलदेव नगर में ऑटो से पहुंची. ऑटो चालक को वह किराया दे रही थी, तभी शराब के नशे में धुत पड़ोसी कमल बाइक लेकर उसके पास आया. उसे बाइक पर बैठने के लिए बोलने लगा, जब युवती ने विरोध किया. आरोपी गुस्से में छेड़छाड़ करने लगा. विरोध करने पर हेलमेट से वार किए. उसके सिर से खून निकलने लगा. बीच-बचाव कराने के लिए दो ऑटो चालक भी आए. आरोपी ने उन पर भी हमला किया.शोर सुनकर मकान मालकिन निकल कर आई. घटना की जानकारी कंट्रोल रूम नंबर 112 और महिला हेल्पलाइन नंबर 1091 पर दी गई.
Also Read :-भीषण सड़क हादसे में 40 की मौत, 80 से ज्यादा घायल
शराब के नशे में पहुंचे थे पुलिसकर्मी
शोर सुनकर बीच-बचाव करवाने आई महिला ने आरोप लगाया कि घटना की जानकारी देने के बाद पीसीआर में कुछ पुलिसकर्मी आए थे. उन्होंने शराब पी रखी थी. जब उनकी शिकायत करने की बात कही गई तो वह पुलिसकर्मी पीसीआर लेकर मौके से चले गए. दोबारा फोन करने पर पुलिसकर्मी पहुंचे और उसके बाद पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
शर्मनाक तमाशा देखती रही आरोपी की पत्नी
पीड़िता ने बताया कि जब आरोपी कमल उसके साथ मारपीट कर रहा था, तब आरोपी की पत्नी मकान की छत से खड़ी होकर देख रही थी. आरोप है कि वह बचाने के लिए नहीं आई. आरोप लगाया कि आरोपी की मां भी बीच-बचाव करवाने के बजाय युवती का बैग छीना. युवती ने बताया कि आरोपी कमल पहले भी उसके और उसकी बहन के साथ गाली-गलौज कर चुका है.
मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस कर्मचारियों के शराब पीकर मौके पर पहुंचने से संबंधित शिकायत नहीं मिली है. इसकी भी जांच करवाई जाएगी और लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. -मनोज कुमार, एसीपी उद्योग विहार
[metaslider id="347522"]