सोने-चांदी के भाव में रिकॉर्ड तेजी

दिल्ली । रोजाना सोने और चांदी की कीमतों में कुछ न कुछ बदलाव हो रहे हैं। आम लोग भी सोने के दाम में कमी आने की उम्मीद लगाए बैठे हैं लेकिन, थोड़ी उम्मीद मिलने के बाद बाजार उनपर पानी फेर देता है।एक दिन दाम गिरने के बाद रविवार को फिर कीमतों में भारी इजाफा हुआ है। सोने ने 336 और चांदी ने 900 रुपये की उछाल मारी है। इस साल में पहली बार ऐसा हो रहा है जब दोनों धातुओं की कीमत में इतनी रिकॉर्ड तेजी आई हो।रविवार को 24 कैरेट का 8 ग्राम प्योर गोल्ड कल के मुकाबले आज 336 रुपये ज्यादा हो गए हैं।  कुछ ऐसे होंगे रविवार के बाजार भाव, 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,223 रुपये, 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम- 41,784 रुपये, 24 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम-5,484 रुपये और  24 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 43,872 रुपये। 

Also Read :- फाइनल वोटर लिस्ट जारी, रायपुर में सबसे अधिक 17 लाख 84 हजार 799 वोटर्स, नारायणपुर में सबसे कम 83 हजार 189 मतदाता

चांदी के रेट  की बात करें तो इसमें भी तेजी आई है , शनिवार के मुकाबले रविवार को चांदी के दाम 900 रुपये बढ़ गए हैं रविवार को चांदी के दाम कुछ इस तरह से रहेंगे, 1 ग्राम चांदी की कीमत 74.4 रुपये है और 1 किलो चांदी की कीमत 74,400 रुपये है।