माफियाओं का गढ़ बना मधुबनी 7 महीने में 87 कुख्यात बदमाशों समेत 7,462 अपराधी गिरफ्तार

मधुबनी ,07 जनवरी । बिहार के मधुबनी जिले में अपराध चरम सीमा पर है, जिले में लूट, हत्या, गोलीबारी अब आम बात हो गई है। जो की सुशासन राज के तमाम दावों पर स्याही पेश कर रही है, बता दे कि सरकारी आंकड़े के मुताबिक जिले में 2022 में जून से लेकर 27 दिसंबर तक कुल 7,462 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों में 50 हजार रुपये के चार इनामी अपराधी व हिस्ट्रीशीटर सहित 87 कुख्यात अपराधी भी शामिल हैं। पिछले 7 माह में कुल 43 अग्नेयास्त्र, 94 कारतूस व 992 वाहन सहित अन्य सामानों को जब्त किया गया है।

यह जानकारी पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने दी। एसपी ने बताया कि सागरपुर, पंडौल निवासी भोला यादव का पुत्र व शराब माफिया विक्रम यादव उर्फ विक्रम सिंह के द्वारा अवैध रूप से अर्जित परिसंपत्तियों को जब्त करने के लिए पीएमएल -2022 के निहित प्रावधानों के अनुसार राज्य आर्थिक अपराध इकाई पटना को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। एसपी ने बीते सात माह के दौरान पुलिस की कार्रवाई में मिली सफलता की विस्तृत जानकारी दी। एसपी ने बताया कि लूट, हत्या, आर्म्स एक्ट, डकैती सहित कई संगीन कांडों में संलिप्त दर्जनों अपराधियों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।

हथियार सहित इन सामानों को किया गया जब्त:

देसी कट्टा- 29

देसी पिस्टल- 14

कारतूस-94

गांजा – 200.585 किग्रा

खाद- 16 क्विंटल

वॉकी टॉकी- 1

मोबाइल- 87

सोना- 769.085 ग्राम

चांदी- 110.691 ग्राम,

खुखरी – 1

मैग्जीन-1

बाइक- 771

बस- दो

टेंपो- 21