धीवर समाज महासभा ,युवक-युवती परिचय सम्मेलन 8 को

धमतरी ,07 जनवरी  धमतरी परगना के महा संरक्षक परमेश्वर फूटान, संरक्षक होरीलाल मत्स्यपाल,  अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद जगबेड़हा एवं सचिव सोहन धीवर ने  हुए बताया कि धीवर समाज का छत्तीसगढ़ स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन 8 जनवरी को रायपुर में आयोजित है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  शिव डहरिया, मंत्री नगरीय प्रशासन, श्रम एवं विकास छत्तीसगढ़ शासन, विशिष्ट अतिथि  सत्यनारायण शर्मा जी पूर्व मंत्री एवं विधायक रायपुर ग्रामीण, एम आर निषाद,  अध्यक्ष  मछुआ कल्याण बोर्ड,छ.ग.शासन, माननीय रामकृष्ण धीवर, डायरेक्टर फिस्कोपेड, जल संसाधन मंत्रालय, नई दिल्ली भारत सरकार एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़  मत्स्य महासंघ, तथा मान. राजेंद्र धीवर, उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड होंगे। 

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा क़ी  वेबसाइट लांच  क़ी  जाएंगी  इस वेबसाइट में समाज के संबंध में संपूर्ण जानकारी प्राप्त की जा सकेगी साथ ही युवक-युवती परिचय पत्रिका का भी विमोचन किया जाएगा । पत्रिका विमोचन के पश्चात बिक्री के लिए न्यूनतम शुल्क में उपलब्ध होगी। समाज की विभिन्न प्रतिभाओं द्वारा स्टाल लगाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया जाएगा । साथ ही समाज के उदीयमान  लेखक  अशोक कुमार धीवर द्वारा रचित दहेज ही दांनव पत्रिका का विमोचन मान . मुख्य अतिथि द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर .प्रदेश के 34 परगनाओ के समस्त विवाह योग्य युवक-युवतियो को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम का लाभ लेने का आग्रह किया।