जशपुरनगर : उद्यान विभाग ने विशेष पिछड़ी जनजाति बिरहोर के 12 परिवार को खेती बाड़ी करने के लिए पाईप दिया है

जशपुरनगर 07 जनवरी | जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में उद्यान विभाग द्वारा जिले के  विशेष पिछड़ी जनजाति बिरहोर परिवारों को खेती बाडी हेतु सिंचाई पाईप परियोजना मद अंतर्गत 12 परिवारों को लाभान्वित किया गया है।

Also Read : –कड़ाके की ठंड के चलते युवक की मौत,मौके पर पहुंची पुलिस ने आशंका जताई

ताकि विशेष पिछड़ी जनजाति बिरहोर परिवार फसलोत्पादन कर आर्थिक लाभ प्राप्त कर सके वर्तमान में उद्यान विभाग द्वारा आलू  बीज भी प्रदाय किया गया है। छत्तीसगढ़ शासन की योजना का लाभ उठाकर बिरहोर समुदाय में खेती बाडी के प्रति रुचि बढ़ रही है।