डिजिटल ट्रांजैक्शन में 100 में से 40 फीसदी भारतीयों की हिस्सेदारी…

नई दिल्ली ,07 जनवरी । भारत में डिजिटल लेनदेन को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी का असर है कि आज विश्वभर में डिजिटल लेनदेन के मामले में भारत का नाम शीर्ष पर आता है। इसी को लेकर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने बताया कि भारत डिजिटल अर्थव्यवस्था में अच्छा कर रहा है।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि भारत डिजिटल अर्थव्यवस्था में अच्छा कर रहा है, आज हम विश्व स्तर पर डिजिटल लेनदेन में नंबर एक हैं। 100 में से 40 फीसदी लेनदेन भारतीयों के होते हैं… यह डिजिटल इंडिया, स्किल इंडिया का परिणाम है। साथ ही उन्होंने इसे राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नया ज्ञान आधारिक अर्थव्यवस्था मॉडल करार दिया।