पूर्व सांसद जयाप्रदा को कोर्ट ने किया तलब, समन जारी

मुरादाबाद. रामपुर की पूर्व सांसद व अभिनेत्री जयाप्रदा को कोर्ट ने तलब किया है. आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में गुरुवार को कोर्ट ने उन्हें समन जारी किया है. साथ ही मुकदमे में मुरादाबाद के सपा सांसद डॉ. एसटी हसन के खिलाफ एक अधिवक्ता ने उनकी आवाज की पेनड्राइव अदालत में दाखिल की. मामले में कोर्ट ने सुनवाई करते हुए अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. अगली सुनवाई 13 जनवरी को होगी.

दरअसल, पूरा मामला 2019 का है. इस दौरान कटघर के मुस्लिम डिग्री कॉलेज में आयोजित सम्मान समारोह में रामपुर के पूर्व सांसद एवं अभिनेत्री जयाप्रदा पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी. इस मामले में रामपुर निवासी मुस्तफा हुसैन ने सपा नेता आजम खां, मुरादाबाद के सपा सांसद डॉ. एसटी हसन, अब्दुल्ला आजम, फिरोज खां, मोहम्मद आरिफ, रामपुर के पूर्व चेयरमैन अजहर खान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

मामले में कई बार कोर्ट ने बयान दर्ज कराने के लिए न पहुंचने पर जया प्रदा को समन जारी किया. बावजूद इसके जया प्रदा कोर्ट नहीं पहुंची. जिसके चलते कोर्ट ने उन्हें तलब किया है. अगली सुनवाई अब 13 जनवरी को होगी. मामले की सुनवाई MP-MLA कोर्ट के एसीजेएम चतुर्थ स्मिता गोस्वामी की अदालत में की जा रही है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]