छत्तीसगढ़ के पारंपरिक लोक पर्व छेरछेरा तिहार वार्ड नंबर 17 पत्थरीपारा में नन्हे-मुन्ने बालक सहित युवाओं में भी दिखा उत्साह – मनीराम जांगड़े

कोरबा, 06 जनवरी। नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 17 पत्थरीपारा में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक लोक पर्व छेरछेरा तिहार काफी उत्साह नन्हे मुन्ने बालक सहित युवाओं में भी देखा गया इस बीच टोलियों के द्वारा छेरछेरा की मांग करते ही घर के लोग बाहर निकलते हैं और उन्हें अनंदान कर छिरछेरा की बधाई देते हैं।

इस बीच वार्ड में निवासरत राहुल राज के द्वारा अपने निवास में छेरछेरा मांगने आए टोलीयो को छेरछेरा के रूप में अन्नदान किए साथ ही उन्हें चॉकलेट भी खिलाकर बधाई दिए निश्चित रूप से आज भी हमारे छत्तीसगढ़ की सदियों से चली आ रही परंपरा ग्रामीण क्षेत्र में तो देखने को मिलता ही है लेकिन गांव के लोग शहर में आकर निवास कर रहे हैं यह भी इस परंपरा का शहर सर निर्वहन कर रहे हैं पथरी पारा वार्ड नंबर 17 इंदिरा चौक में वैसे भी छत्तीसगढ़ की हर एक लोक पर्व बहुत ही उत्साह से मनाया जाता है जैसे भोजली हरेली गौरी गौरा पूजा गणेश उत्सव दुर्गा पूजा उत्सव के साथ ही इस छेरछेरा त्यौहार को भी बड़े ही उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।

इस संबंध में समाजसेवी मनीराम जांगड़े ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं शहरी क्षेत्र के उन समस्त निवासरत भाइयों एवं बहनों का हृदय से आभारी हूं जो कि हमारी वर्षों पुरानी परंपरा को आज भी आप सभी जीवित रखे हैं और आशा करता हूं कि आप सभी हमारी छत्तीसगढ़ की हर एक तीज त्यौहार परंपरागत रूप सदैव मनाएंगे और इसे सदैव सहेज कर रखेंगे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]