KORBA : कनकीधाम में 07 जनवरी को होगा भव्य मड़ई मेला एव डांस प्रतियोगिता का आयोजन, आयोजन समिति द्वारा की जा रही तैयारी

कोरबा 5 जनवरी (वेदांत समाचार)। कोरबा जिला के कनकेश्वर धाम के नाम से विख्यात ग्राम पंचायत कनकी में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य डांस प्रतियोगिता एवं मड़ई मेला का आयोजन 07 जनवरी को किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामपुर क्षेत्र विधायक ननकीराम कंवर होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गोदावरी प्रमोद राठौर करेंगे।

युवा संगठन कनकेश्वर सेवा समिति ने बताया कि ग्राम पंचायत कनकी में 07 जनवरी को मड़ई मेला राउत नाचा के साथ रात्रिकालीन डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विजेता प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार 10001 रूपये एवं शील्ड, द्वितीय 7001 रूपये एवं शील्ड, तृतीय 5001 रूपये एवं शील्ड ग्राम पंचायत कनकी द्वारा, चतुर्थ पुरुस्कार 2001 रूपये एव शील्ड रमेश पालिया कमलेश हार्डवेयर एवं नवभारत न्यूज़ एजेंसी कनकी, पांचवां 1001 रूपये NCW क्षीर कनकी द्वारा दिया जाना है। वहीं डांस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा। ग्राम कनकी के युवा संगठन कनकेश्वर सेवा समिति विगत कई वर्षों से ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न रचनात्मक कार्य करते आ रहे हैं। इस भव्य मड़ई मेला एवं डांस प्रतियोगिता कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए युवा संगठन कनकेश्वर सेवा समिति के सभी सदस्य कार्यक्रम स्थल की साफ- सफाई में लगे हुए हैं।आयोजन समिति ने मड़ाई मेला का आनंद उठाने एवं सभी डांसर भाई- बहनों को प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु अपील किया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]