ईरान ने लेखक मेहदी बहमन को दी मौत की सजा, जासूसी का लगाया आरोप

तेहरान,05जनवरी  ईरान में जारी हिजाब विरोधी प्रदर्शनों के बीच वहां के काफी मशहूर लेखक मेहदी बहमन को मौत की सजा सुनाई गई है। मेहदी बहमन ने इजरायल के एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने ईरान की सरकार की बुराई की थी। ईरान ने इंटरव्यू के तुरंत बाद बहमन को गिरफ्तार कर लिया था।

बहमन ने अपने इंटरव्यू में ईरान में इस्लामिक कानून लागू करने की निंदा की थी। साथ ही उन्होंने इजरायल और ईरान के बीच रिश्तों को ठीक करने पर जोर दिया था। मेहदी बहमन ईरान के जाने-माने लेखक हैं। वो शिया धर्मगुरू मासूमी तेहरानी के साथ कई धर्मों से जुड़े आर्ट वर्क पर काम कर चुके हैं। ईरान ने उन पर जासूसी का आरोप लगाया है।

मेहदी बहमन को जिस इटंरव्यू के लिए मौत की सजा सुनाई गई है वह हिजाब विरोधी प्रदर्शन शुरू होने से पहले अप्रैल 2022 में दिया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनको मौत की सजा देने के लिए हिजाब विरोधी प्रदर्शनों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]