युद्ध के बीच रूस ने अटलांटिक में तैनात की सबसे खतरनाक मिसाइल

कीव,05जनवरी  रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में युद्ध को लेकर पश्चिमी देशों के साथ बढ़ते तनाव के बीच बुधवार को देश की नयी ज़िरकोन हाइपरसोनिक मिसाइल से लैस एक युद्धपोत (फ्रिगेट) को वैश्विक समुद्री क्षेत्र में शक्ति प्रदर्शन के लिए भेजा। रूस का कहना है कि ज़िरकोन मिसाइल 7,000 मील प्रति घंटे (11,265 किमी/घंटा) की गति से उड़ान भरने और किसी भी पश्चिमी वायु रक्षा प्रणाली को भेदने में सक्षम है।

वैश्विक समुद्री क्षेत्र में शक्ति प्रदर्शन के लिए भेजे गए ‘एडमिरल गोर्शकोव’ को लंबे परीक्षणों के बाद 2018 में रूसी नौसेना में शामिल किया गया था। यह नयी शृंखला का पहला युद्धपोत है, जिसे पुराने सोवियत-निर्मित विध्वंसक की जगह लेने के लिए तैयार किया गया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]