इन आसान स्टेप्स को करें फॉलो करके अपने इंस्टाग्राम पोस्ट को एक जगह पर कैसे करें ग्रुप, जानें…

डेस्क। भारत में हजारों ऐसे लोग हैं , जो फोटो शेयरिंग के लिए इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं। इंस्टाग्राम में कई ऐसे फीचर्स है, जो यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के उद्देश्य से अपडेट किए गए हैं। इसी फीचर में एक नाम गाइड्स का भी है। यूजर्स को ‘गाइड्स’ सुविधा का उपयोग करके अपने पोस्ट को एक साथ एक जगह पर समूहित करने की अनुमति मिलती है। बता दें कि यह सुविधा कोविड-19 महामारी के दौरान शुरू की गई थी और यूजर्स को एक आसान फॉर्मेट में इंस्टाग्राम पोस्ट, प्रोडक्ट्स या लोकेशन के कलेक्शन तक एक्सेस में मदद करती है।

क्या है इंस्टाग्राम गाइड्स?

अगर आप इंस्टाग्राम यूजर्स है तो आप अपनी प्रोफाइल पर गाइड्स फीचर ढूंढ सकते हैं और स्टोरीज और डीएम के जरिए गाइड्स शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा ऐप में इंस्टाग्राम शॉप के अंदर यूजर्स-निर्मित उत्पाद गाइड्स भी हैं, जो दूसरों को उन यूजर्स से नए प्रोडक्ट को खोजने की अनुमति देती हैं जिनको वो फॉलो नहीं करते है।

कैसे बनाएं इंस्टाग्राम गाइड्स ?

Instagram गाइड्स यूजर्स को लोकेशन, प्रोडक्ट और पोस्ट के लिए गाइड्स बनाने की क्षमता देती हैं। आप आकर्षक टाइटल और डिटेल के साथ, पोस्ट फॉर्मेट का उपयोग करके Instagram पोस्ट का थ्रेड बना सकते हैं। इसके अलावा, आप प्रोडक्ट के फॉर्मेट का उपयोग कर उन्हें क्यूरेट करके Instagram शॉप में लिस्ट प्रोडक्ट का प्रचार कर सकते हैं।

ऐसे बनाएं इंस्टाग्राम गाइड्स

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर इंस्टाग्राम ऐप खोलें।
  • अब नीचे दायें कोने पर उपलब्ध छोटे प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करके अपनी प्रोफाइल पर जाएं।
  • फिर, ऊपरी दाएं कोने पर उपलब्ध प्लस (+) आइकन पर टैप करें।
  • अब पॉप-अप मेनू से गाइड विकल्प चुनें।
  • उस प्रकार की गाइड को चुनें जिसे आप बनाना चाहते हैं।
  • अब आप अपनी सहेजी गई पोस्ट या अपनी कोई भी पोस्ट चुन सकते हैं।
  • इसके बाद अपनी पसंद के पोस्ट का चयन करने के बाद, ऊपरी दाएं कोने पर उपलब्ध नेक्स्ट बटन पर टैप करें।
  • अब अपने गाइड के लिए एक टाइटल के साथ-साथ इसमें शामिल होने वाले पोस्ट के लिए भी टाइटल बनाएं।
  • इसके अलावा, आप अपने गाइड में और पोस्ट जोड़ने के लिए Add Post बटन पर टैप कर सकते हैं।
  • अब टॉप-राइट में उपलब्ध नेक्स्ट ऑप्शन पर टैप करें।
  • अखिर में, शेयर बटन को हिट करें।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]