Breaking News : हाथियों के उत्पात के दौरान हुआ हादसा,गर्भवती महिला की मौत

मुंगेली/लोरमी। अचानकमार टाइगर रिजर्व क्षेत्र में इन दिनों हाथियों का आतंक जारी है. इसके चलते ग्रामीणों में दहशत है. हाथियों ने एटीआर के बफर जोन क्षेत्र में कई घरों को नुकसान पहुंचाया है. वहीं बीती रात हाथी से बचने भाग रही गर्भवती महिला की गिरने से मौत हो गई. दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं. हादसे के बाद वन विभाग हाथियों के लोकेशन को ट्रेस कर रहा है. साथ ही ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दी है. यह घटना खुड़िया पुलिस चैकी क्षेत्र के वनग्राम मंजूरहा के आश्रित गांव बिसौनी की है. यहां कल रात करीब तीन बजे गांव वालों के चिल्लाने की आवाज से हाथियों को देख पति-पत्नी हाथियों से जान बचाने भाग रहे थे. इस दौरान गर्भवती महिला की साड़ी फस गई और वह गिरने से घायल हो गई.

also read:-जुआ-सट्टे पर रोक लगाने बनेगा कानून, विस में विधेयक पारित

उन्हें आज सुबह एंबुलेंस की मदद से लोरमी के सामुदायिक अस्पताल इलाज के लिए लाया जा रहा था, इस दौरान बिजराकछार पहुंचते ही महिला ने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि मृतिका के गर्भ में 3 माह का बच्चा भी था. गांव के बजरु बैगा ने बताया कि दस से अधिक की संख्या में हाथियों का दल गांव में आया है. इसकी सूचना उन्हें नहीं थी कि अचानक अन्य लोगों के चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इस दौरान एक महिला रामकुमारी बैगा की भागने के दौरान मौत हो गई है. वहीं कई लोग घायल हुए हैं.

also read :- महिला की लाश खून से लथपथ फांसी के फंदे पर लटकी मिली,आगे पढ़ें

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]