CG Crime News : धोखे से कराया हस्ताक्षर, फिर शादी के लिए बना रहा दबाव, मां-बाप और भाई को जान से मारने की धमकी

कांकेर। कांकेर जिले में जबरदस्ती शादी के लिए दबाव बनाने और परिवार वालों को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस मामले की शिकायत पीड़ित युवती और परिजनों ने पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई। वहीं विश्व हिंदू परिषद ने भी इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।जानकारी के अनुसार, धोखा देकर शादी के लिए शपथपत्र में एक लड़की से हस्ताक्षर किया गया। फिर शादी करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोगों ने एसपी सलभ सिन्हा से मिलकर आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है। युवक विशेष समुदाय से है।

also read :-मिट्टी तेल से जलाने की धमकी, पत्नी की शिकायत पर पति के खिलाफ हुई FIR

आईटीआई के दौरान हुई थी जान-पहचान

also read :- महिला की लाश खून से लथपथ फांसी के फंदे पर लटकी मिली,आगे पढ़ें

पीड़ितों ने बताया कि, बालोद जिले के आरोपी युवक गाजी अहमद खान ने शादी नहीं करने पर लड़की के माता पिता और भाई को जान से मारने की दी धमकी भी दी है। गाजी अहमद खान बालोद जिला का रहने वाला है। कांकेर के नरहरपुर ब्लॉक के युवती से उसका परिचय आईटीआई करने के दौरान हुआ था। उसके बाद गाजी अहमद खान ने युवती से शादी करने की बात कही पर युवती ने मना कर दिया।उसके बाद धोखाधड़ी कर युवक ने युवती से शादी के नाम एक पत्र में हस्ताक्षर करा लिया। शादी से इंकार के बाद गाजी खान युवती के परिजनों को लगातार धमकी दे रहा है जिसकी शिकायत एसपी से की गई है वहीं कांकेर एसपी ने जांच के बाद करवाई करने की बात कही है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]