SBI ग्राहकों के लिए जरूरी खबर! एक कॉल पर होंगे कई काम, सेव कर लें ये नंबर…

भारतीय स्टेट बैंक ने बड़ी जानकारी दी है। एसबीआई ने ग्राहकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते कुछ जरूरी नंबर जारी किए हैं। जिस पर कॉल करके ग्राहक कई फायदा उठा सकते हैं। स्टेट बैंक ने इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है। बैंक ने ग्राहकों से इन नंबरों को सेव करने को कहा है।

एसबीआई ने ट्वीट कर जानकारी दी-

स्टेट बैंक ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया है। जिसमें लिखा है कि ग्राहकों के लिए नंबर जारी किए गए हैं। जिसके तहत आप बैंक की सुविधाओं का फायदा ले सकते हैं। एसबीआई के ग्राहक 1800 1234 और 1800 2100 पर कॉल कर सकते हैं।

बैंक शाखा जाने की जरूरत नहीं

एसबीआई ने बताया कि अब आपको बैंकिंग एक कॉल पर मिल जाएगी। इसके लिए बैंक शाखा जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इन सुविधाओं का उठा सकते हैं फायदा

– अकाउंट बैलेंस चेक और आखिरी 5 ट्रांजेक्शन के बारे में पता कर सकते हैं।

– एटीएम कार्ड ब्लॉक और डिस्पेच स्टेटस चेक करना।

– चेक बुक का स्टेटस चेक करना।

– टीडीएस का पता लगाना।

– नए एटीएम कार्ड के लिए रिक्वेस्ट।

एसबीआई में नौकरी पाने का मौका

स्टेट बैंक ने रिटायर्ड बैंक अधिकारी और स्टाफ पदों के भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। एसबीआई और e-ABs के पूर्व कर्मचारी आवेदन कर सकते हैं। योग्य उम्मीदवारों की भर्ती कॉन्ट्रेक्ट बेसिस पर दी जाएगी। आवेदन की प्रक्रिया 22 दिसंबर 2022 से शुरू हो गई है। उम्मीदवार 10 जनवरी 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं।