शा.ई.वी.पी.जी. महाविद्यालय कोरबा में “छात्र युवा अधिकार आग्रह केंद्र” पोस्टकार्ड अभियान के तहत सैकड़ों युवा एवं छात्रों से पोस्ट कार्ड के माध्यम से राज्यपाल को किया निवेदन, जानें…

कोरबा,04 जनवरी। लंबित आरक्षण विधेयक रोकने के विरोध में आज युवा कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष रकेश पंकज के नेतृत्व में कोरबा युवा कांग्रेस एवं NSUI संयुक्त तत्वावधान में शा.ई.वी.पी.जी. महाविद्यालय कोरबा में “छात्र युवा अधिकार आग्रह केंद्र” पोस्टकार्ड अभियान के तहत सैकड़ों युवा एवं छात्रों से पोस्ट कार्ड के माध्यम से निवेदन किये कि छत्तीसगढ़ के छात्र व युवा के भविष्य को देखते हुए हस्ताक्षर करने महामहिम राज्यपाल को भेजा गया, जिसमे

ST-32% #SC-13% #OBC-27% #EWS-04%

#General #Category #Reservation


छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बिल पेश किया गया है जो महामहिम राज्यपाल के पास रुका हुआ है।

इस #postcardtocggovernor कैम्पेन में मुख्य रूप से युवा इंटक जिलाध्यक्ष पवन विश्वकर्मा, सुनील निर्मलकर, NSUI से रूपेश साहू, सिमरन गुप्ता, आकाश साहनी, चांदनी महंत, गुपाल यादव, शारदा राय, दिनेश मन्नेवार, प्रतिभा सिदार, कार्यकर्ता साथीगण उपस्थित रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]