खरसिया। शिक्षा विभाग में आज जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विकासखंड स्तरीय शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। जिसमें शिक्षा विभाग खरसिया के कुल 35 संकुलों के समन्वयक, संकुल प्राचार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समग्र शिक्षा के विभिन्न योजनाओं पर 28 एजेंटों पर आज की बैठक में विशेष चर्चा की गई। बैठक में जनप्रतिनिधि अवधराम पटेल जिला पंचायत सदस्य, संतोषी राठिया जिला पंचायत सदस्य, पूर्णिमा विजय जायसवाल जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष मेहत्तरराम उरांव तथा जनपद उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल की उपस्थिति रही। समीक्षा बैठक में विभिन्न 28 मुद्दों पर चर्चा हुई। वहीं मुख्यतः छात्रों की विद्यालयों में शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। वहीं छात्रों को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए उन्हें स्कूलों में प्रवेश तथा ओपन परीक्षा के माध्यम से परिक्षा में प्रवेश कराए जाने को लेकर विशेष चर्चा की गई। जनपद अध्यक्ष ने कहा कि लगातार अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों तथा मद्यपान करके आने वाले शिक्षकों पर कठोरतम कार्यवाही की जावे। वहीं अवधराम पटेल ने कहा कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी 10वीं एवं 12वीं के परिणाम उत्कृष्ट आएं, इस हेतु समस्त शिक्षक अपनी कमर कसलें। वहीं संतोषी राठिया ने कहा कि 5 वीं में अध्ययनरत समस्त छात्रों को नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा हेतु पंजीयन कराएं। साथ ही मध्यान्ह भोजन की समुचित व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई।
[metaslider id="347522"]