दिल्ली में हुए कंझावला हिट एंड रन केस ( hit and run case ) नया खुलासा किया है। जांच में पता चला है कि स्कूटी( scooty) पर पीड़िता के साथ उसकी सहेली भी थी।बता दे घटना 31 दिसंबर की रात करीब 2 बजे की है। कार सवार 5 युवकों ने 20 साल की एक युवती को टक्कर मार दी थी। हादसे के बाद युवक कार लेकर भाग निकले। लड़की कार के नीचे फंसी रही। पुलिस के मुताबिक, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पांचों युवकों को गिरफ्तार (arrest) लिया गया है।
also read:-राहुल गांधी आज यूपी में एंट्री, प्रियंका गांधी और किसान नेता राकेश टिकैत भी होंगे शामिल
स्कूटी में जो दूसरी लड़की थी, वह हादसे के बाद मौके से भाग गई
मृतक को 4 किमी नही 12 किमी घसीटने की बात सामने आ रही थी। स्कूटी में जो दूसरी लड़की थी, वह हादसे के बाद मौके से भाग गई। उसे भी मामूली चोटें ( injured)आई हैं। पुलिस आज उसका बयान दर्ज करेगी।
आरोपी दीपक खन्ना( deepak khana) कार को कर रहा था ड्राइव
सोमवार को पांचों आरोपियों मनोज मित्तल, दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण और मिथुन को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। दिल्ली पुलिस( delhi police) के मुताबिक, एक्सीडेंट के दौरान दीपक खन्ना कार को ड्राइव कर रहा था।
[metaslider id="347522"]