चंडीगढ़ ,03 जनवरी । चंडीगढ़ के सेक्टर-2 में स्थित पंजाब और हरियाणा सीएम के आवास से कुछ ही दूरी पर बम मिलने से हड़कंप मच गया है। यह बम नयागांव से सटे आम के बाग में मिला है। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच चुके हैं। वहीं बम स्क्वाड और सेना की टीम को भी बुलाया गया है। बता दें कि यह पूरा इलाका ही बेहद संवेदनशील है। पास में ही पंजाब और हरियाणा की विधानसभा, पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट व सचिवालय और मंत्रियों के आवास हैं।
चंडीगढ़ पुलिस के सिविल डिफेंस नोडल ऑफिसर कुलदीप कोहली ने बताया है कि कांसल और नया गांव के टी प्वॉइन्ट के बीच में आम के बगीचे से जिंदा बम शेल मिला है। आर्मी बॉम्ब स्क्वॉड ने कहा कि हमें जहां पर यह जिंदा बम मिला है, उस इलाके को पूरी तरह से कवर कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही आर्मी बम स्क्वॉड यहां पहुंचेगा और बम को डिफ्यूज किया जाएगा। उसके बाद इस पूरे मामले की जांच की जाएगी कि आखिर कहां से यह जिंदा बम यहां पहुंचा।
[metaslider id="347522"]