कोदवागोड़ान चेक पोस्ट में 72 बोरी अवैध धान जप्त

कवर्धा ,02 जनवरी  कलेक्टर के निर्देश पर कबीरधाम जिले में अवैध धान परिवहन पर निगरानी रखते हुए लगातार  कार्यवाही की जा रही है। कोदवागोड़ान चेक पोस्ट में महेन्द्रा पिकअप वाहन में 72 बोरी धान  जब्त करने की कार्रवाई की गई। सीमावर्ती क्षेत्र में चेक पोस्ट बनाया गया है। जिले के चेक पोस्ट में धान से भरे संदिग्ध वाहनों की विशेष जांच की रही है। सभी दस्तावेज देखने के बाद ही वाहनों को प्रवेश दिया जाता है। इसी कड़ी में अवैध धान पर जप्त की कार्रवाई  की गई।

पंडरिया एसडीएम डी.आर. डाहिरे ने बताया कि जिला प्रशासन की टीम ने ग्राम कोदवागोड़न चेकपोस्ट में जांच के दौरान ग्राम समरनपुर निवासी द्वारा महेन्द्रा पिकअप वाहन सीजी 10 बीडी 1360 वाहन में 72 बोरी धान का परिवहन किया जा रहा था, जिसे चेक पोस्ट में रोककर पूछताछ किया गया। वाहन चालक द्वारा संतोषप्रद जवाब प्रस्तुत नहीं करने एवं परिवहन संबंधी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराने के कारण वाहन में रखे 72 बोरी धान पर कार्रवाई की गई ।