राजधानी में शिवानी ओझा की अनूठी चित्र प्रदर्शनी 3 से 6 जनवरी तक

रायपुर,02 जनवरी  राजधानी में कला प्रेमियों के लिये फाइन आर्टिस्ट शिवानी ओझा  चार दिनों के लिए रायपुर में अपनी चित्र प्रदर्शन का आयोजन कर रही हैं। शिवानी ओझा की चार दिवसीय  निशुल्क चित्रकला प्रदर्शनी 3 जनवारी से 6 जनवारी तक स्वास्थ्य रक्षक, अलाइट लर्निग सेंटर टैगोर नगर में आयोजित होगी। जिसमें शिवानी ओझा के विभिन्न चित्रों से  रुबारु होने कला प्रेमियों को मौका मिलेगा। 

 चित्रकला में इच्छुक लोग इस चित्रकला प्रदर्शनी मे जाकर अपने हाथों से अपना ब्रश, पेन्ट और कैनवास का उपयोग अपने अंदर विद्यमाल कला को, चित्र के माध्यम से प्रदर्शित कर सकतें है। आपका सहयोग करने शिवानी ओझा आपके साथ रहेगी।

कला प्रेमियों को बता दें कि फाइन आर्टिस्ट शिवानी ओझा कांगेर वेली अकेडमी रायपुर में अपनी शिक्षा प्राप्त की है और भारतीय विद्यापीठ विश्वविद्यालय पुणे से वे आर्ट टीचर डिप्लोमा, एमआईठी एडीटी युनिवर्सिटी पुणे से बैचलर ऑफ फाइन आर्ट की डिग्री प्राप्त की है। डिग्री के साथ ही शिवानी ओझा ने  अपनी चित्र कला के लिए अखिल भारतीय गीता परिवार से आयोजित कृष्ण अर्जुन संवाद चित्रकला प्रतियोगिता प्रथम स्थान प्राप्त किया  है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]