बंधक श्रमिक सर्वेक्षण हेतु 09 जनवरी तक मंगाए गए आवेदन

जगदलपुर,02 जनवरी । बंधक श्रमिक सर्वेक्षण वर्ष 2022-23 हेतु कलेक्टर एवं अध्यक्ष बंधक श्रमिक सतर्कता समिति चंदन कुमार के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय सतर्कता समिति के निर्णय अनुसार बंधक श्रमिक सर्वेक्षण हेतु एनजीओ व स्वयं सेवी संस्था के माध्यम से सर्वेक्षण किया जाना है। जिले में सर्वेक्षण में दो हजार चिन्हांकित संस्थानों का निर्धारित प्रपत्र में सर्वेक्षण कराया जाना है।

यह भी पढ़े :-CM बघेल के नेतृत्व वाली सरकार ने अपनी पहचान नवाचार वाली सरकार की बनाई, CM बघेल ने कहा- छत्तीसगढ़ को बीते 4 साल में केंद्र से सिर्फ उपेक्षा मिली…

जिले में सर्वेक्षण हेतु बस्तर में स्थित एनजीओ और स्वयं सेवी संस्था से आवेदन मंगाए गए हैं। जिसमें एनजीओ व स्वयं सेवी संस्था निर्धारित प्रारूप में संस्था का नाम, पता, अध्यक्षसंचालक का नाम, पता, पंजीयन क्रमांक एवं दिनांक, कार्यरत सदस्य संख्या, कार्य अनुभव के आधार पर दस्तावेजों सहित आवेदन कार्यालय श्रम पदाधिकारी, संयुक्त जिला कार्यालय प्रथम तल, कक्ष क्रमांक-39, जगदलपुर जिला बस्तर से प्राप्त कर 09 जनवरी 2023 तक कार्यालयीन अवधि में प्रस्तुत कर सकते हैं।