ब्लैक राइस सप्लाई के नाम पर की लाखों रूपए की धोखाधड़ी, मामला दर्ज

रायपुर ,02 जनवरी । पुलिस ने डिजिटल मीडिया कंपनी के डायरेक्टर और मैनेजर के खिलाफ ब्लैक राइस सप्लाई  के नाम पर लाखों रूपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। ये मामला शहर के आज़ाद चौक थाना का है। 

पुलिस ने बताया कि वेब ई भारत डिजिटल मिडिया प्रायवेट लिमिटेड के डायरेक्टर आदर्श व कुलदीप जोशी और उनके मैनेजर कनिष्क ने यूक्रेन मे ब्लैक राइस की मांग होने और  250 मीट्रिक टन ब्लैक राइस एक्सपोर्ट कराने के नाम पर इंटरनेट के माध्यम से पीड़ित से संपर्क किया और फारमेलिटी पुरी करने के नाम पर 3009-2022 से 05-122022 के बीच ऑनलाइन माध्यम से कुल 27,48,559 रूपये ले लिए। 

यह भी पढ़े :-तेज रफ़्तार वाहन ने युवक को ठोका, मौत

पुलिस ने आगे कहा कि फिर कंपनी के डायरेक्ट व मैनेजर ने बाद में कहा कि सारा पैसा प्रोसेस मे खर्च हो गया है जो वापसी योग्य नही है क्योकि खरीदार अब  ब्लैक राइस नही खरीदना चाहता है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भादवी की धारा 420 और 34 के तहत मामला दर्ज आगे की जांच कर रही है।