कश्मीर घाटी फिर से लाल हो गई। आतंकवादियों ने मंगलवार को किए कायराना हमले में 28 लोगों की मौत हो गई है। एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब की यात्रा को बीच में छोड़कर लौट रहे हैं। वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मंगलवार को ही घाटी पहुंच गए थे। आतंकियों ने यह हमला ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल बैसरन में किया था। इधर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के भी पेरू यात्रा के बीच ही भारत लौटने की खबरें हैं।
आतंकियों ने किसी को भी नहीं छोड़ा और महिलाओं और बुजुर्गों समेत सैलानियों पर गोलीबारी की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चश्मदीदों ने सुरक्षाबलों को बताया है कि सेना की वर्दी में दो से तीन लोग आए थे और बैसरन में वादियों का मजा ले रहे सैलानियों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि पीएम मोदी दिल्ली लौटकर कैबिनेट बैठक कर सकते हैं।
शाह, पर्यटकों पर हुए हमले के कुछ घंटे बाद श्रीनगर पहुंचे और हवाई अड्डे से सीधे राजभवन पहुंचे। जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक नलिन प्रभात ने गृह मंत्री के आगमन पर उन्हें जानकारी दी। इस समय उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन और गुप्तचर ब्यूरो के निदेशक तपन डेका मौजूद थे। उसके बाद, शाह ने सेना, सीआरपीएफ और पुलिस सहित सुरक्षा अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।